अपराध के खबरें

JEE Main:12वीं में केमिस्ट्री की अनिवार्यता खत्म, जानें विकल्प में मिली इन विषयों की मान्यता

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए 12वीं में केमिस्ट्री की पढ़ाई कि बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। इसके बदले में बायोलॉजी प्लीज सी व वोकेशनल वोकेशनल विषय को मान्यता दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन में यह जानकारी दे दी गई है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नए नियमों के अनुसार बीटेक और b.a. में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को 12 वीं में फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ बायोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी किसी बिजनेस स्टडी कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक और 80 अन्य विषय में किन्ही तीन विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। पर दो विषय फिजिक्स और मैथ को 12वीं में रखना अनिवार्य है। अब पहले की तरह केमिस्ट्री का विषय रखना कोई जरूरी नहीं होगा आपको बता दें एनटीए ने कहा है कि JJE MAIN 2022 के लिए केवल वे उम्मीदवार पात्र है जिसके 2020-21 में 12वीं के समक्ष परीक्षा पास हुए हो जो 2022 में कक्षा 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए हुए या हो रहे हो JJE MAIN  दो चरणों में होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live