मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज वोटों की गिनती का दिन है।मिथिला हिन्दी न्यूज पर बरैली , बस्ती , बिजनौर , बुलंदशहर, चंदौली और चित्रकूट जिले के विधानसभा चुनाव की हर खबर पर हमारी नजर है। निचे देखिए
बड़ी खबर
=इस बीच, बरेली जिले के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से मतदान सामग्री और मतदान पेटी को नगर पालिका की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी पर लादकर मतगणना स्थल पर पहुंचाये जाने के प्रकरण में जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.
=अखिलेश यादव के आह्वान पर बुंदेलखंड के सातों जिलों में सपाई जिला इकाई की अगुवाई में मतगणना स्थल पर मंगलवार रात से डेरा डाले हुए हैं। बांदा में सपाइयों के हुजूम ने एएसपी की गाड़ी रोक ली। हमीरपुर में एसडीएम सदर की गाड़ी रोकने की कोशिश की। हालांकि, झांसी में एसएसपी शिवहरि मीणा की सख्ती के कारण सपाई मतगणना स्थल से काफी दूर रहे। वहीं से पल-पल की टोह लेते रहे।
=EVMs को काउंटिंग हॉल में टेबल पर लाया जा चुका है । रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू
= EVMs से वोटों की गिनती 30 मिनट बाद शुरू हो सकती है, अगर तब तक पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी नहीं हुई है तो भी।
आपको बता दें कि हर राउंड की काउंटिंग में 14 EVMs में पड़े वोट गिने जाते हैं।
= बुंदेलखंड में आठ सीट पर भाजपा आगे
=बिजनौर में पहला रुझान बढ़ापुर सीट का आया है। बढ़ापुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी 3654 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में 5355 वोट भाजपा प्रत्याशी सुशांत सिंह को मिले हैं, सपा प्रत्याशी को 1701 वोट मिले हैं। फ़िरोज़ाबाद सीट से भाजपा के मनीष असीजा आगे चल रहे है। अयोध्या में टेबल नम्बर 8 पर दर्ज मतों से 17 वोट अधिक निकले। इस पर सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे ने आपत्ति दर्ज कराई है।
=बरेली की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी और तीन पर सपा आगे है.