मिथिला हिन्दी न्यूज :-उत्तर प्रदेश में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज वोटों की गिनती का दिन है. अमरोहा , औरैया , आजमगढ़ , बदउँ और बाघपत जिले के विधानसभा चुनाव की हर खबर पर हमारी नजर है।
बड़ी खबर
=EVMs को काउंटिंग हॉल में टेबल पर लाया जा चुका है । रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू
= EVMs से वोटों की गिनती 30 मिनट बाद शुरू हो सकती है, अगर तब तक पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी नहीं हुई है तो भी।
आपको बता दें कि हर राउंड की काउंटिंग में 14 EVMs में पड़े वोट गिने जाते हैं।
=अमेठी, अंबेडकरनगर, मेरठ में 2-2 मतगणना केंद्र। देवरिया,आजमगढ़ में भी 2-2 मतगणना केंद्र। बाकी सभी जिलों में 1-1 मतगणना केंद्र बने हैं।मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए। हर विधान सभा के लिए एक-एक प्रेक्षक तैनात।
=बदायूं में मंडी समिति में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। मंडी समिति परिसर में प्रत्याशी व उनके एजेंट पहुंच गए हैं। पोस्टल बैलेट से मतगणना हुई। इसके साथ ही ईवीएम से गणना शुरू हुई। गेट से अंदर तक कड़ी सुरक्षा है।