मिथिला हिन्दी न्यूज : उत्तर प्रदेश में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज वोटों की गिनती का दिन है. मुजफ्फरनगर , पीलीभीत , प्रतापगढ़ ,रायबरेली , रामपुर और सहारनपुर जिले के विधानसभा चुनाव की हर खबर पर हमारी नजर है। निचे देखिए
=EVMs को काउंटिंग हॉल में टेबल पर लाया जा चुका है । रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू
= EVMs से वोटों की गिनती 30 मिनट बाद शुरू हो सकती है, अगर तब तक पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी नहीं हुई है तो भी।
आपको बता दें कि हर राउंड की काउंटिंग में 14 EVMs में पड़े वोट गिने जाते हैं।
=पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा 6 सीटों पर आगे
=कुंडा से राजा भईया आगे
=समाजवादी पार्टी के आजम खां आगे चल रहे हैं।
=मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से बीजेपी-सपा दो-दो सीटों पर आगे है.
=रामपुर की पांच सीटों में से एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.