मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज वोटों की गिनती का दिन है. जौनपुर , झांसी , कन्नौज , कानपुर, कासगंज और कौशांबी जिले के विधानसभा चुनाव की हर खबर पर हमारी नजर है। निचे देखिए
=EVMs को काउंटिंग हॉल में टेबल पर लाया जा चुका है । रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू
= EVMs से वोटों की गिनती 30 मिनट बाद शुरू हो सकती है, अगर तब तक पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी नहीं हुई है तो भी।
आपको बता दें कि हर राउंड की काउंटिंग में 14 EVMs में पड़े वोट गिने जाते हैं।
=कासगंज में विधानसभा की 3 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी ओर इसके बाद ईवीएम खुलेगी. मतगणना को देखते हुए काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
=झांसी में विधानसभा की 4 सीटें हैं. इन पर कुल 45 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. गुरुवार को इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. कौन विधानसभा पहुंचेगा और कौन नहीं यह आज तय होगा.
=पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा 6 सीटों पर आगे
= भाजपा के सतीश माहना आगे
=झांसी जिले की चार विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती चालू हो चुकी है. पोस्टल बैलट की गिनती में झांसी सदर विधानसभा और बबीना विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. झांसी के मौजूदा सदर विधायक रवि शर्मा आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के सीताराम कुशवाहा दूसरे नंबर पर