मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोबाइल नंबरों की पहचान कराने वाला पॉपुलर ऐप Truecaller ने कॉल रिकॉर्डिंग सर्विस बंद करने का ऐलान किया है. अब आप 11 मई से ट्रूकॉलर ऐप के माध्यम से कॉल की रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे. ट्रूकॉलर ने गूगल की नई पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है. गूगल ने 11 मई से API का एक्सेस बंद करने की बात कही है. और तमाम कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स रिकॉर्डिंग के लिए API का ही इस्तेमाल करते रहे हैं.गूगल के इस फैसले का सीधा असर Truecaller जैसे ऐप्स पर पड़ेगा और अब इनके जरिए फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं किए जा सकेंगे। यानी अगर आपके फोन में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है, तब आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। इससे पहले Google ने एंड्रॉइड 6 के साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर दिया था। फिर डिवेलपर्स को एंड्रॉइड 10 में वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने से रोक दिया था। इसके बाद से ही उन्होंने Accessibility API के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। गूगल ने कहा है, "एक्सेसिबिलिटी एपीआई को रिमोट कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए डिजाइन नहीं किया गया है।" कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि नई पॉलिसी केवल प्ले स्टोर पर थर्ड-पार्टी ऐप के लिए थी। क्योंकि फोन में आने वाले डायलर ऐप्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Accessibility API के एक्सेस की जरूरत नहीं होती।