मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है इन जिलों में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है। जिससे आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति होगी। मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों से दिन में घर पर से बाहर ना निकलने की चेतावनी दी है। बिहार में सबसे अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री बक्सर में दर्ज किया गया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सीतामढ़ी में रिकॉर्ड किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक शुष्क अष्टमी एवं उत्तर पश्चिमी हवा के प्रभाव से राज्य के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे में 40 डिग्री के पार करने वाले जिलों में पटना, गया, भागलपुर, सुपौल, डेहरी, शेखपुरा,जमुई, बक्सर, वैशाली ,औरंगाबाद ,बांका, नालंदा और नवादा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहेगा। प्रचंड गर्मी के लेकर स्कूलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है अब कोई भी शैक्षणिक क्लास 12:00 बजे के बाद नहीं चलेगी।