मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है सीतामढ़ी से चाहती थी सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से रखी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 77 बरियारपुर बाली पोखर के पास की है। मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार और विनय कुमार राय के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सभी लोग हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार (एचआर03/648) हाईवे में 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी पर ग्रामीणों के अनुसार कार पुपरी के केशवपुर से सोनवर्षा के लौकहर में शादी समारोह में जा रही थी। हाईवे पर ईदगाह वाले पोखर पास हादसा हुआ।