मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश के पूर्वोत्तर राज्यों की बात हो और खूबसूरत राज्य सिक्किम का जिक्र ना आए ये हो ही नहीं सकता. हालांकि, सिक्किम का भारत में विलय काफी संघर्षों के बाद 26 अप्रैल 1975 को हो पाया था. सिक्किम के भारत (India) में विलय का चीन (China) ने खूब विरोध किया था. तब से ही दोनों देशों के बीच इस पूर्वोत्तर राज्य को लेकर विवाद जारी है। भारत ने 1947 में स्वाधीनता हासिल की. इसके बाद पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में अलग-अलग रियासतों का भारत में विलय किया गया. इसी क्रम में 6 अप्रैल, 1975 की सुबह सिक्किम के चोग्याल को अपने राजमहल के गेट के बाहर भारतीय सैनिकों के ट्रकों की आवाज़ सुनाई दी. भारतीय सेना ने राजमहल को चारों तरफ़ से घेर रखा था. सेना ने राजमहल पर मौजूद 243 गार्डों को पर तुरंत काबू पा लिया और सिक्किम की आजादी का खात्मा हो गया. इसके बाद चोग्याल को उनके महल में ही नज़रबंद कर दिया गया.