छपरा जिले से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक पोखर में डूबने से दो बच्चियों में एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के पानापुर थाना अंतर्गत चटियां गांव स्थित पोखरा पर 4 बच्चे-बच्चियां मवेशी चराने के क्रम उनको पानी पिलाने के लिए पहुंचे थे. जहां एक-एक कर चारों पोखर में डूबने. जिसके बाद में वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा शीध्र ही बचाने का प्रयास किया गया लेकिन एक बच्ची को ही पोखर से निकाला जा सका. जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई. इस सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्चे बच्चियों में सभी पानापुर थाना क्षेत्र के चटियां गांव निवासी बताए गए हैं. जिसमें जय किशुन राम की 14 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी, हीराराम का 11 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार एवं बच्ची महतो की 11 वर्षीय पुत्री गुंजी कुमारी शामिल हैं. वही अपने ननिहाल में रह रही 9 वर्षीय मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया है.