बोचहां उपचुनाव में आरजेडी की जीत, अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से हराया, वीआईपी की गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रही, कांग्रेस 6वें स्थान पर। यहां कुल 25 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान को 82562 वोट मिले। बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 और VIP की गीता कुमारी को 29279 मत मिले।
बिग ब्रेकिंग : बोचहां में अमर पासवान की बड़ी जीत, बीजेपी की बेबी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से दी शिकस्त
0
April 16, 2022