मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से हैं जहां मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 3 किलो सोना पकड़ा गया है जानकारी के मुताबिक के पास रेल टिकट मिलने की सूचना है। गिरफ्त में आया सोना तस्कर लखनऊ का रहनेवाला बताया गया है. जो कोलकत्ता से ट्रेन में सोना लेकर डिलीवरी देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचा था. इस दौरान ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन परिसर से बाहर निकला. पहले से मौजूद डीआरआई की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया गया कि सोना तस्कर के बारे में पहले से ही सूचना मिल गई थी. जिसके बाद डीआरआई की टीम कार्रवाई के लिए स्टेशन पहुंची थी. सोना तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. डीआरआई के अधिकारियों की माने तो पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है.