संवाद
हरियाणा निर्वाचन आयोग ने हरियाणा नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव चिह्न के अंतर्गत जारी एक नोटिफिकेशन द्वारा नगर निकाय चुनावों में वार्डों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए 48 फ्री सिंबल्स (मुक्त चुनाव-चिन्हों ) की सूची में 4 और सिंबल्स शामिल किये गए हैं, जिनमें आटो रिक्शा, झाड़ू, कप-प्लेट और तराज़ू शामिल हैं।