मिथिला हिन्दी न्यूज :- दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती केजी इन निकली शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में हैं 5 आरपियों के खिलाफ गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है इन पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होगी एनएसए मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच आरोपियों एनएसए लगाया गया है बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख ,अंसार और असलम पर भी एनएसए की कार्रवाई की जा सकती हैं। वहीं पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।