मिथिला हिन्दी न्यूज :- सिवान जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनामक मौत हो गई है. घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास की है. यहां जेसीबी और जीप की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाराती जीप पर सवार होकर जा रहे थे। संख्या जाता होने पर कुछ लोगों के वाहन की छत पर भी बैठने की बात सामने आ रही है। इसी बीच हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के समीप जैसे ही जीप पहुंची सामने से आ रही जेसीबी से सीधी टक्कर हो गई।