संवाद
बिहार पहली बार ऐसा हुआ है कि बिहार कि रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और गया में इतनी गर्मी पड़ रही है. बिहार में 56 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. रांची का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह भी सूखा रहेगा, बारिश होने के आसार कम हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए कहा कि दिन के 12 बजे से 4 बजे तक घर से निकलने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, अरवल और नवादा के अन्य हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.