संवाद
बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के चिरैला गांव में शुक्रवार की देर शाम जहर खाने से तीन किशोरियों की मौत हो गई,तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने परिजनों से पूछताछ में बताया कि अनीषा कुमारी का अपने भाई के साले से प्रेम प्रसंग था।उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो मना कर दिया गया।
इस वजह से वह आक्रोश में आ गई और अपनी सहेलियों के साथ जाकर उसने जहर खा ली।इसमे सभी किशोरियों की आयु16साल से 12के बीच की है, सभी अलग अलग घर के हैं एसपी ने ये भी कहा कि एक के साथ सभी की मौत का कारण स्प्ष्ट नही मिल पाया है।इसकी पूरी छानबीन की जा रही है।शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।