आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-46,देकुली धर्मपुर ,पिपराही के प्रांगन मे ,,चमकी को धमकी ,,संध्या चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें सुचिता कुमारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बालविकास परियोजना शिवहर, केअर इंडिया शिवहर की टीम, सुरभि कुमारी महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायीकाओ तथा समुदाय के लोग एवं महिलाओं के साथ संबाद स्थापित किया । जिसमें सभी को चमकी बुखार के लक्षण, प्राथमिक उपचार एवं सावधानीयो से अवगत कराया गया है साथ ही लोगों मे इस बातों को फैलाने हेतु जागरूकता फैलाने का सलाह दिया गया। बक्ताओ के द्वारा बताया गया की इस चौपाल का लक्ष्य है लोगों मे चमकी बुखार के प्रति जागरूकता फैलाना क्योकी जागरूकता ही सबसे बड़ा समाधान है साथ ही बताया गया कि इस प्रकार के चौपाल का आयोजन चरनबद्ध तरीकों से पुरे जिला मे चलाया जा रहा है ताकि जागरूकता समाज के सभी लोगों तक फैल सके ।