मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां गोरौल बाजार स्थित पीएनबी शाखा एटीएम में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में पीएनबी की एटीएम से उठी और शाखा में भी पहुंची हादसे में एटीएम पूरी तरह जल गई है एटीएम के साथ 23 लाख जलने की आशंका जताई जा रही हैं। शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी है कि एटीएम पूरी तरह खाक हो गया है जब मशीन के अवशेष की जांच होगी तो छाती का पता चला कि 23 लाख रुपए मशीन में थे जो जलकर नष्ट हो गया आग से बैंक के सभी बूट पूरी तरह से जल गए हैं शाखा में धुआं भरा हुआ है कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा है।