मिथिला हिन्दी न्यूज :- भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के मुखिया अनिता देवी को रहस्यमय तरिके से साजिश के तहत हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं ग्रामीणों ने गुप्त सूचना देते हुए बताया कि मुखिया अनिता देवी को देररात घर के छत मे पंखा मे लटकाकर हत्या कर दिए गए हैं।वहीं परिजनों ने आल्हे सुबह घर के छत मे पंखा मे लटके हुए मुखिया अनिता देवी का शव बाहर निकाल कर आंशिक मौत की घटना बताया जा रहा हैं।इस घटना कि भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन मे जुटते हुए मुखिया अनिता देवी का शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम मे भेजने कि तैयारी मे जुट गए है।