अपराध के खबरें

छपरा के लाल बेटियों को लेकर कर रहे हैं बड़ा प्रोजेक्ट

अनूप नारायण सिंह 
छपरा। कुंदन सिंह छपरा जिले के सोनपुर के निवासी हैं और बॉलीवुड में तेजी से उभर रहे हैं अखिलेंद्र मिश्रा बॉलीवुड में स्थापित नाम है और छपरा के ही रहने वाले हैं।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान की सफलता के बाद अब ये बात डंके की चोट पर कही जा सकती है कि यदि समाज को सही दिशा देना है तो अब बेटों को सही मार्ग दिखाना होगा। लड़को के द्वारा किये जा रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" अभियान के साथ-साथ अब "बेटा पढ़ाओ, बेटा बचाओ", संस्कार सिखाओं " जैसे अभियान की अब कहीं ज्यादा जरूरत है। उक्त बातें मायानगरी के उभरते हुए अभिनेता और निर्देशन की कमान संभाल रहे कुंदन सिंह ने अपनी शार्ट फ़िल्म 'द लिटल फायरफ्लाई'के पोस्टर विमोचन के मौके पर कही। मशहूर टीवी सीरियल 'चंद्रकांता' के खल पात्र 'क्रूर सिंह' के रूप में लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के मशहूर चरित्र अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा के हाथों इस फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया। साई विनायक के फिल्म्स के बैनर तले बनने वाले इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि 'आज के हालात में वाकई इस तरह के विषय वस्तु पर फ़िल्म बनाये जाने की आवश्यकता है। फ़िल्म के पोस्टर देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बेटियों से ज्यादा बेटों को बचाये जाने की जरूरत है। फ़िल्म में बासु कुमार, जयनिशा नायक और प्रीति पंड्या जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं अभिनीत की है। फ़िल्म की रिलीज के बारे में पूछने पर कुंदन सिंह का कहना था कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जल्द ही इसके रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live