मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी पहले से जारी है लेकिन अब राजधानी पटना में कई इलाकों के अंदर आज बिजली कटने वाली है। दरअसल बिजली मेंटेनेंस और नाला उड़ाही के लिए पटना के अलग अलग फीडर आज बंद रहेंगे। इन फिडर्स से जिन इलाकों में बिजली सप्लाई की जाती है वहां आपूर्ति बाधित रहेगी। राजस्थानी के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से पावर कट शुरू हो गया है जो दोपहर बाद तक जारी रहेगा।जनकारी के अनुसार नाला उड़ाही के कार्य के कारण पटना के विष्णुपुरी फीडर से सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. इस कारण शिवपुरी, चितकोहरा और अंबेडकर चौक इलाके की पावर सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अतिरिक्त अशोक नगर के को-ऑपरेटिव फीडर से भी सुबह आठ से दस पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, इंदिरा नगर रोड नंबर तीन, चार, पांच, बिग्रहपुर के लोगों को परेशानी होगी.मेंटेनेंस के कारण कुसुमपुर फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण विश्वेश्वरैया नगर, जगदेव पथ और गोला रोड स्थित फार्मेसी रोड के आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इधर, दीघा के बाटा फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी, इस कारण रामजीचक, नासरीगंज, मिथिला कॉलोनी, बिस्कुट रोड और घुड़दौड़ रोड में पावर कट होगा.