पूर्वोत्तर क्षेत्र की बैठक में दरभंगा हवाई अड्डा पर चर्चा
दरभंगा। दरभंगा हवाई अड्डा में यात्री सुविधा को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पूर्वोत्तर क्षेत्र की बैठक कोलकाता स्थित हवाई अड्डा पर हुई। बैठक में दरभंगा के सांसद सह दरभंगा हवाई अड्डा सलाकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपालजी ठाकुर भी शामिल थे। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सांसद ने स्वयं उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दरभंगा एयरपोर्ट पर वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार एवं नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, 78 एकड़ भूमि का जल्द निबंधन कराने, एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल महाकवि बाबा विद्यापति के नाम पर करने, कैंटीन की सुविधा, दरभंगा एयरपोर्ट से देश-विदेश एवं महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों के लिए फ्लाइट प्रारंभ करने, रनवे कार्य पूर्ण करने, एप्रोन की संख्या बढ़ाने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, कार्गो कॉम्प्लेक्स का निर्माण, डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम लगाने, सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए चहारदीवारी ऊंचीकरण, नील गाय एवं अन्य जंगली पशु हटाने एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने, रनवे पर विजिबिलिटी यंत्र लगाने, एयरपोर्ट पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्रियों के आवागमन हेतु विमान कम्पनियों द्वारा ई-वेहिकल की सुविधा उपलब्ध कराने, एयरपोर्ट की सुरक्षा हेतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से करने सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। सांसद डॉ. ठाकुर ने आरईडी से दरभंगा एयरपोर्ट से पटना, रांची, देवघर, श्रीनगर, जयपुर, बड़ोदरा, लखनऊ, गुवाहटी, काठमांडू, दुबई सहित विभिन्न राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू किये जाने की भी बात कही। सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य विमानन कंपनियों का परिचालन जल्द प्रारंभ करने, वर्तमान निर्धारित किराया की समीक्षा करने एवं फ्लाइट कैंसल होने की सूचना एक दिन पूर्व देने के संबंध में भी बात की। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि आरईडी ने संपूर्ण विषय को गंभीरतापूर्वक लेते हुए राज्य सरकार एवं अपने विभागीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा एवं अवलोकन कर सभी चीजों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का प्रयास करेंगे। नील गाय हटाने के मुद्दे पर आरईडी में अपने पदाधिकारी को बिहार सरकार में वन विभाग के प्रधान सचिव से अगले सप्ताह मीटिंग रखने का निर्देश दिया। बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के ईस्टर्न रीजन के आरईडी मनोज गंगल, जीएम इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट श्रीविजयन, ज्वाइंट जीएम आॅपरेशन जे उरकुड़े, एपीडी दरभंगा मनीष कुमार आदि ने बैठक में भाग लिया।