मिथिला हिन्दी न्यूज :- महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर सियासी घमासान जारी है। खबर आ रही है मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर ऐलान करने वाली संशोधन नवनीत राना और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । उनके खिलाफ राजगुरु का केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने उसके लिए पुलिस कस्टडी की मांग की है जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा नेता चुप्पी साध रखी है।