बिहार में गर्मी की धमक के साथ ही एईएस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पांच संदिग्ध भर्ती हुए थे। जिसमें से एक बच्चे में aes कि पुष्टि हुई। बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित वैशाली एकराहा सराय के पांच साल के कुंदन कुमार कि एईएस से मौत हो गई।कुंदन को केडीकेएम हासपिटल के पीकू वार्ड में भर्ती कर एईएस के प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि केजरीवाल अस्पताल में कुंदन को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था इलाज के क्रम में कुंदन की मौत ही AES से हो गई है जिले में ही AES से यह दूसरी मौत है वहीं 10 बच्चे अब तक ठीक हो कर वापस अपने घर जा चुके हैं इस वर्ष कुल 1 दर्जन बच्चों में AES कि पुष्टि हुई है।