संवाद
दरभंगा के मोतीपुर गाँव में शराब के अवैध धंधे से परेशान एक युवक शराब की बोतल लेकर थाने पहुँचा और पुलिस पर कार्रवाई न का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगा. इसके बाद बहेड़ा थाना के SHO और दूसरे पुलिसकर्मियों ने युवक की बेरहमी पिटाई कर दी. वीडियो के अनुसार युवक के हाथ में शराब की बोतल दिख रही है युवक अपने गांव में ही हो रहे शराब की तस्करी की शिकायत को लेकर पुलिस के पास पहुंचा इस पर कार्रवाई करने की वजह है पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में युवक चाहता है यह क्या हो रहा है आखिर इसका जवाब मुझे क्यों नहीं मिलता है। रात में मैंने एसएसपी दरभंगा को व्हाट्सएप किया हुआ है उनका मैसेज आया हुआ है मेरे गांव का चौकीदार है खुद एक नंबर का नशेड़ी और गाजेबाज बाद है। बताया जा रहा है कि वीडियो 16 अप्रैल का है। वीडियो में दिख रहा है युवक अपने हाथ में देसी शराब से भरी बोतल को लेकर दरभंगा के बहरा थाना पहुंचता है वहां मोतीपुर में एक व्यक्ति को शराब की तस्करी करने का आरोप लगाता है।