मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां चकमेहसी थाना के चकहैदर गांव में बीती रात आई एम एक तारा में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहां के लोगों ने बताया गोली मारने वाले युवकों की मारपीट कर दसवीं कर दिया गया है। परिजन उसका इलाज दरभंगा में करवा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात बारात की उमंग के बीच गाड़ी पर मुक्का मारने को लेकर दोनों युवकों में विवाद हुआ। जिसको लेकर चकहैदर के युवक ने बारात आये युवक को गोली मार दी। इससे बारात में हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग गोली से जख्मी युवक को इलाज के लिए दरभंगा ले गए जहां उसकी मौत हो गयी।