मिथिला हिन्दी न्यूज :- बारिश के साथ तेज आंधी चली है। बिहार के कई जिलों में ओले भी गिरे। आंधी में पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत हो भी हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। कई जगहों पर पेड़ गिरने बिजली तारों पर गिरने और खंबे उखड़ जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। खेतों में गेहूं की फसल भीग गई। आंधी और बारिश की वजह से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आई हैअररिया के रानीगंज स्थित महुआ गांव में आंधी के दौरान घर की दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि कटिहार के पोठिया में आंधी बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने एक किशोर की जान चली गयी। मृत किशोर पोठिया ओपी की खैरा पंचायत के शंकर यादव का 17 वर्षीय पुत्र चिंटू यादव था। आंधी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली गुल हो गयी।बारिश के साथ तेज आंधी चली है। इन जिलों में ओले भी गिरे। आंधी में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो भी हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। कई जगहों पर पेड़ गिरने बिजली तारों पर गिरने और खंबे उखड़ जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। खेतों में गेहूं की फसल भीग गई। आंधी और बारिश की वजह से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आई हैसीतामढ़ी में मंगलवार रात जमकर आंधी के साथ बारिश हुई। जिले के रीगा में दीवार गिरने से बुजुर्ग और सुरसंड में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई।मोतिहारी में मंगलवार की रात अंधी तूफान ने जम कर तबाही मचाया है। तेज आंधी और पानी के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण दो दर्जन के अधिक कच्चे घर टूट गए। पकड़ीदयाल डुमरबाना वार्ड नंबर 9 बांध पर भट टोली में फिरोज मिया का घर तेज आंधी के कारण विशाल पेड़ गिर गया, जिसमे दबने से फिरोज के आठ वर्षीय बेटी गुलशन खातून की मौत हो गई।