मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार का है,जहा अपने ही पत्नी का गला रेतकर हत्या करने के बाद दीवाल पर लिखा मैने बीबी को मारा।
मृतक की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी निवासी के अजय राउत की पत्नी रेखा देवी के रूप हुआ है,महिला के पति अजय राउत सीतामढ़ी में फेरी लगाकर चैपल बेचता है,महिला सात साल से अपने तीन बच्चों के साथ डुमरा में बड़ी बाजार मोहला में किराए के मकान में रहती थी।मृतक महिला के पिता महंग राउत भी घटना स्थल पर पहुंचे है,उनका कहना है आज से 16 साल पहले बेटी की शादी अजय रावत से किए थे,उनका कहना है एक दिन पहले ही रेखा अपनी बेटी से मिलने आया था,आज मंगलवार को पता चला कि रेखा की हत्या हो गया है,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है,मामले को लेकर छानबीन जारी है।