अपराध के खबरें

विद्यासागर कोचिंग सेंटर द्वारा मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान किया गया सम्मानित

संवाद 

बलरामपुर /कटिहार :- बलरामपुर प्रखंड के अन्तर्गत टेंपो स्टैंड स्थित तेलता विद्यासागर कोचिंग सेंटर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। राजवंशी कल्याण परिषद् द्वारा छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अजीत कुमार मंडल, जगन्नाथ दास, कालू दास, आनंद कुमार राय रहे। अजीत कुमार मंडल ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है वही जगन्नाथ दास ने कहा किसी भी समाज को आगे लाने में शिक्षा का सबसे अधिक महत्त्व है जब हम शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। समारोह की अध्यक्षता करते रहे कोचिंग के संस्थापक किशन कुमार दास ने कहा प्रतिभा सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने प्ररेणा मिलती है ।मैट्रिक और इंटर के कुल 15 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें से इंटरमीडिएट से मुस्कान कुमारी ,सीबी कुमारी, तनु कुमारी ,माधुरी कुमारी, भंजना कुमारी लखीश्वर दास ,रानी कुमारी एवं मैट्रिक से गौतम कुमार ,मोहम्मद मोकर्रज रजा, मो मोहद्दीस रेजा, सचिन कुमार दास,सीता कुमारी, नीता कुमारी ,सोफिया खातुन,तापस कुमार दास इत्यादि मौके पर सहायक शिक्षक गौतम कुमार ,सचिन कुमार दास करण कुमार दास ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live