मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जनकारी के अनुसार सुपौल के छपकाही गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि पक्षियों के जांच सैंपल में हुई है. जिसके बाद पशुपालन विभाग के कर्मियों की तैनाती गांव में कर दी गयी है. वहीं मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है। एक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस है. जो पक्षियों में वायरल संक्रमण फैलाकर उन्हें संक्रमित कर देता है. दूसरी भाषा में कहें तो ये बीमारी इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस के कारण फैलने वाली संक्रामक वायरल बीमारी है. जो पक्षियों और इंसानों, दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है. बता दें कि सबसे प्रसिद्ध एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) बर्ड फ्लू के कारण पक्षी के साथ-साथ इंसानों की मौत भी हो सकती है.