मिथिला हिन्दी न्यूज आरा। वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के सफल आयोजन पर हिंन्दू जागरण मंच, बिहार के प्रदेश संयोजक जीवन कुमार ने बताया कि वह पल अद्भुत था। जगदीशपुर जानेवालों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसमें बिहटा, दानापुर, पटना, मोकामा, बख्तियारपुर, बाढ़ समेत कई जगह के लोग थे। लौटने पर कोईलवर और परेव में नाश्ता व खाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्हें अंगवस्त्र देकर विदा किया गया। इस मुहिम में पटना जिला की पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष ज्योति सोनी भी परस्पर सहयोग में साथ थीं। जीवन कुमार
ने दावा किया कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में वह हजारों लोगों को जगदीशपुर की ऐतिहासिक सभा में उपस्थिति दर्ज कराया है। कहा कि अपने नेतृत्व में जो जनसैलाब को जगदीशपुर पहुंचाया, उसकी जगह-जगह ड्रोन से रिकॉर्डिंग करायी है। अपनी कड़ी मेहनत और व्यवस्थित प्रबंधन से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को भीड़ से पाटने का कार्य किया है।