भक्तवत्सल जी महाराज के सानिध्य में हो रहे ढाका प्रखंड के दलपत विशुनपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें कथावाचक विद्वान भक्तिपाद स्वामी जी द्वारा कृष्ण जनमोत्स्व की व्याख्यान बहुत ही सरल तरीके से श्रोताओं को बताया गया साथ ही "नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" आदि बधाई गीत गाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया वही जन्मोत्सव अवसर पर दलपत गांव की ही कन्या मुस्कान कुमारी द्वारा भी बधाई गीत गाई गई जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा ।साथ ही आचार्य ध्रुव कृष्ण व भक्तवत्सल जी महाराज द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर तरह तरह के टॉफी श्रोताओं पर लुटाया गया ।आज की कथा में श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।