मिथिला हिन्दी न्यूज :- नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर गांव में सोमवार को चोरी-छिपे मिल रहे प्रेमी युगल को लोगों ने पकड़ लिया और गांव के मंदिर में शादी करा दी। सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह गांव निवासी अमरजीत कुमार का चार महीनों से लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलते थे। सोमवार को युवक गांव पहुंचा तो परिजनों को भनक लगी और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिा। फिर बाजार से शादी का सामान व नये कपड़े मंगवाकर दोनों की शादी करवा दी। शादी के बाद युवक पत्नी को लेकर अपने घर चला गया। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है ।