मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कुछ जिलों में आंधी तूफान ने काफी तबाही मचा रही है । आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटना से बिहार के कई जिलों में तबाही मचा रही है। सीतामढ़ी, दरभंगा मधुबनी के कई इलाकों में हो रही बारिश (Rain) से लोगों को उमस भरी गर्मी (Heat) से राहत मिली है।सीतामढ़ी से भीषण आंधी तूफान से जिला में भारी तबाही, दर्जनों घर के छप्पर उड़े, दर्जनों पेड़ गिरे, कई जगह बिजली के तार टूटने की खबर, देर शाम आई भीषण आंधी तूफान से जिला में भारी तबाही, शिवहर जिले के सुगिया में वज्रपात गिरने से गेंहू के खेत मे लगी आग, गेंहू के फसल जलकर हुआ राख, किसान चिंतित, दर्जनों किसान के खेत मे काटे हुए गेंहू तेज हवा उड़े.
22:05- शिवहर में भीषण आंधी तूफान से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई घर के छप्पर उड़े, दर्जनों पेड़ टूटकर गिरे, तेज आंधी तूफान से जिला में बिजली सेवा ठप.