छपरा। सारण स्थानीय प्राधिकार से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुधांशु रंजन चुनाव हारने के बाद क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गए है।इन दिनों शादी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही साथ आशीर्वाद यात्रा निकालकर वह जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों और खासकर माझी में कुछ ज्यादा ही नजर आ रहे हैं इसके कई सियासी मायने हैं कयास लगाया जा रहा है सुधांशु रंजन चुनाव की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर चुके हैं स्थानीय प्राधिकार चुनाव में सभी सर्वेक्षणों में सुधांशु रंजन आगे चल रहे थे पर कुछ अपने ही लोगों की गद्दारी और मैनेजमेंट में गड़बड़ी होने के कारण निर्दलीय सच्चिदानंद राय से 800 मतों के अंतर से चुनाव हार गए चुनाव हारने के बाद सुधांशु रंजन आशीर्वाद यात्रा निकालकर 2000 पंचायत प्रतिनिधियों के दरवाजे पर जा रहे हैं जिन लोगों ने उन्हें वोट किया था. सारण में सुधांशु रंजन एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं जो सबको साथ लेकर चलने की कवायद में लगे चर्चा यह भी है कि सुधांशु रंजन को जिले की कमान भी सौंपी जा सकती है ब्राह्मण जाति से आते हैं इस कारण से इनके नाम पर विवाद भी नहीं होगा माझी ब्राह्मण बहुल विधानसभा क्षेत्र है यहां से सीपीआईएम के सत्येंद्र यादव विधायक है वह हत्या के एक मामले में फंसे हुए हैं और जिस का ट्रायल चल रहा है अंदेशा है कि सजा होने के बाद उनका पद जा सकता है ऐसे में माझी में विधानसभा का उपचुनाव भी हो सकता है। ऐसे में राजद के सुधांशु रंजन की माझी में बड़ी अचानक बढ़ी धमक इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यह राजद के यहां से उम्मीदवार हो सकते हैं। सुधांशु रंजन की बढ़ी लोकप्रियता भी उन के फेवर में जा रहा है युवाओं में उनका जबर्दस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है