जहांगीरपुरी में जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फेंके गए पत्थर। पुलिस अधिकारियों का कहना लिया जाएगा एक्शन। एक शख्स को लिया गया है हिरासत में। सिचुएशन अभी कंट्रोल में है।
दरअसल कल एक वीडियो सामने आया था जिसमें जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के ऊपर एक शख्स खुलेआम रिवाल्वर से फायरिंग कर रहा था जोकि नीले कुर्ते में था। उस शख्स की पहचान के बाद दिल्ली पुलिस के उत्तरी पश्चिमी जिले की एक पुलिस टीम CD पार्क रोड पर उस शख्स के घर की तलाशी लेने के लिए पहुंची तो उस परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम के ऊपर पत्थरबाजी की।
फिलहाल स्थिति अंडर कंट्रोल है और इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद।