मिथिला हिन्दी न्यूज :- नई दिल्ली।बिहार सरकार में कृषि व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके नरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए एम्स से दिल्ली के ही आईएलबीएस में आज सुबह हुए एडमिट किया गया है।दिल्ली एम्स में लिवर में गांठ के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों के सघन निगरानी में नरेंद्र सिंह की स्थिति ठीक नहीं थी।आज उन्हें दिल्ली के सबसे बड़े लीवर हॉस्पिटल इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) में एडमिट कराया गया। बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री और उनके पुत्र सुमित कुमार सिंह दिल्ली में ही है मिल रही सूचना के अनुसार लिवर में गांठ के ऑपरेशन के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती नरेंद्र सिंह की स्थिति में सुधार नही हो रहा था । एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए आईएलबीएस में एडमिट करने की सलाह दी थी। विगत एक पखवारे से दिल्ली एम्स में भर्ती नरेंद्र सिंह के स्वस्थ होने के लिए उनके समर्थक कामना कर रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। ऑपरेशन के बाद नरेंद्र सिंह काफी खुश नजर आ रहे थे तथा उन्होंने टहलना भी प्रारंभ कर दिया था अब जब यह खबर आई है कि स्थिति बिगड़ी है तो उनके चाहने वाले समर्थक ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। नरेंद्र सिंह के पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही है। उनके अन्य परिजन भी दिल्ली में ही उनकी देखरेख में लगे हुए हैं। सूचना के अनुसार लिवर में गांठ का ऑपरेशन के बाद से जो सुधार होना चाहिए वह सुधार नहीं हो रहा था।