मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की सुबह छौड़दानो प्रखंड की उप प्रमुख संगीता देवी के पति रमेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करीब नौ बजे सुबह रमेश यादव छौडादानो के मटर चौक पर थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने गोली मारकर रमेश यादव को घायल कर दिया।घायल को मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना जानकारी मिलते ही रमेश यादव के समर्थकों ने छौडा़दानों बाजार में सड़क जाम कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।