मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश में कोरोना संक्रमण बढ़ते-बढ़ते अब दरभंगा जिला तक पहुंच गया है। दिल्ली व अन्य राज्यों से यहां आने वाले लोग वायरस के वाहक न बन रहे हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. डेली कोरोना जांच की संख्या एक बार फिर बढ़ायी जा रही है. प्रतिदिन छह हजार जांच का निर्देश जारी कर दिया गया है. इसमें तीन हजार रैपिड एंटीजन व तीन हजार आरटी पीसीआर जांच शामिल है.एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को कहा गया है. गंभीर मरीजों के लिये ऑक्सीजन की सुविधा से लैस बेनीपुर एसडीएच में 90 व डीएमसीएच में 200 से अधिक बेड तैयार रखा गया है. डीएमसीएच में लगाये गये चार ऑक्सीजन प्लांट में से ओपीडी परिसर में का प्लांट खराब है. प्लांट में पावर सप्लाई में समस्या है. गायनी, शिशु व एनेस्थीसिया विभाग का प्लांट काम कर रहा है.