मिथिला हिन्दी न्यूज :- चाय के शौकीनों की भी अजीबोगरीब कहानी है। ये तस्वीर सिवान के सिवान ढाला की है. अभी तक आपने देखा होगा कि चार पहिया या दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों को जब चाय पीने का मन करता है तो सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पी लेते हैं। लेकिन सिवान की एक तस्वीर सामने आई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि चाय पीने के लिए उसने ट्रेन रोक दी और चाय लेने लगा. रेलवे अधिकारी का कहना है कि ट्रेन रुकी थी या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी.बताया जा रहा है कि तस्वीर शुक्रवार सुबह की है. ट्रेन नंबर 11123 डाउन झांसी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने 91 ए सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी. ट्रेन का गार्ड ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लेकर आया और फिर इंजन में सवार हुआ. तब ट्रेन आगे बढ़ाई गई. यह देख लोग भी आश्चर्यचकित हो गए. ढाला बंद था और लोग इंतजार करते रहे।