अनूप नारायण सिंह
छपरा से राजद के विधायक रहे तथा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके रणधीर सिंह ने कहा कि महाराजगंज के महाराज का सवाल उठाने वाले लोग जाने उनकी मंशा क्या है उनका परिवार सदैव महाराजगंज का बेटा भाई और सेवक बनकर ही सेवा करते आया है वे भी महाराजगंज के बेटा के तौर पर सेवक के तौर पर लोगों का सेवा करना चाहते हैं आज अपने छपरा स्थित आवास पर एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति अब दो भाग में बट चुकी है आने वाला समय राजद का है समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने की ताकत तेजस्वी यादव के अंदर है बोचहा उपचुनाव में जीत के साथ इसका आगाज हो गया है समाज के सभी वर्ग के लोग राजद के साथ जुड़ने लगे हैं लोकसभा चुनाव में भी इस बार बिहार में चौंकाने वाला परिणाम होगा बिहार की जनता और खासकर महाराजगंज की जनता इस बात को समझ चुकी है कि जो लोग किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर बार बार चुनाव जीत रहे है लोगों को ठगने का काम किए हैं जो भी वादा क्षेत्र के लोगों से किया गया है कुछ भी पूरा नहीं हुआ है लोगों को सपना दिखाने के सिवा उन लोगों ने कुछ भी नहीं किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जानबूझकर मौजूदा सरकार राजपूतों को टारगेट कर रही है जितने भी बड़े राजपूत नेता है चाहे वह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हो आनंद मोहन हो विजय कृष्ण हो सबको इस सरकार ने जानबूझकर राजनीतिक विद्वेष से कानूनी पचड़े में फंसाया है। सिर्फ सत्ता सुख भोगने के लिए समाज को बांटने का काम यह लोग कर रहे हैं राजद एकमात्र पार्टी है जो समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चल सकती है।