अनूप नारायण सिंह
पटना में आज नवनीत, रवि राणा की रिहाई एवं महाराष्ट सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए कैंडील मार्च राजेन्द्र नगर बेबी पार्क में कल्याणी बहन,डॉ बिहारी भैया, मुन्ना अगरवाल,रवि शेखर जी के सयुक्त अगुवाई में संपन्न हुआ एवं आक्रोश वयक्त किया गया । ज्ञात है की नवनीत, रवि राणा को हनुमान चालीसा का पाठ के जुल्म में जेल में राष्ट् द्रोह मुकदमे में कैद कर दिया गया है ।
कल दिनांक 28/04/22 को उनके मासूम नन्हे बच्चे का जन्म दिन था ।मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता के न्याय और रिहा के लिए तख्ती के साथ न्याय की गुहार करते हुए रिहाई की मांग कर रहे थे । मोमबत्ती माच में विशेष रूप से राखी रानी,रेणु देवी, मालतीदेवी, माधुरी बरणवाल, सुषमा जी, शीला देवी, चिमपु देवी, प्रीति,पुनम कुमारी,शोभा देवी, सुनीता देवी, निभा देवी, परमिला देवी, मालतीदेवी, रेखा बरणवाल, संगीता मोदी, अंजू कुमारी, तुलिका तनु,सुषमा त्रिपाठी, मंजू गोयल, केसरी देवी, उमिला देवी, रेणुका देवी, शांति देवी, मीना देवी, शशिलता,अल्पना कुमारी, सरिता प्रकाश, सबिता दुबे,ऊषा देवी, संतोष देवी, आयन तिवारी, निखिल, चिंकी, मीना देवी, अरविंद कुमार, सुभम कुमार, अमर कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार, शकुन्तला देवी, शारदा कुमारी, सधया देवी, पुष्पलता सिनहा, शवेता गगन,आदि की महत्वपूर्ण हिस्सादारी रही।