अपराध के खबरें

दवा व्यवसाई हत्या कांड का हुआ आधे अधूरे उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में हुआ हत्या, बालू करोबार,?एक सूटर गिरफ्तार

अनूप नारायण सिंह 
पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय नगर बाजार पर पिछले दिनों 10 अप्रैल रामनवमी के दिन अनुमण्डल अस्पताल के पास दिन- दहाड़े एक चाव दुकान पर चाय पीने के दौरान एक दवा व्यवसाई पप्पू यादव को मोटर साइकिल सवार दो सूटरो द्वारा गोली मारकर हुई हत्या कांड संख्या 134/2022 को 6 दिनों बाद पालीगंज पुलिस ने उद्भेदन का आधे अधूरे दावा करते हुए एक सूटर को हत्या में की गई प्रयोग हुई हथियार के साथ एक शख्स विकास कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बकौल पालीगंज डीएसपी अवधेश दीक्षित ने एक प्रेस कोंफ्रेस् कर कुछ पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया की दवा व्यवसाई की हत्या एक विवाहिता महिला से अवैध प्रेम प्रसंग मामले को लेकर और बालू के करोबार से जुड़ा मामले मे हत्या पेशेवर सूटरो से कराई गई है। जिसकी तार अरवल जिले के किंजर थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव से जुड़ा है। जहा पर एक विवाहिता महिला से अवैध रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जिसको वह दो तीन साल अपने पास रखे हुए था,जिसके लिए महिला के पति वाले के पक्ष से विवाद चल रहा था, कई बार लड़ाई और विवाद इसके लिए भी हुआ जिसमे जान से मारने तक की धमकी दिया गया था। इस हत्या कांड में पांच लोगों की संलिप्ता रहा है। साथ ही दूसरी ओर बालू से भी जुड़ा कुछ मामले संदिग्ध रूप भी सामने आ रहा है। एक व्यक्ति जोकि पप्पू यादव का रिश्तेदार है उसपर भी पुलिस को संदेह है पुलिस उसपर भी काम कर रही है। जिससे कुछ लोग संदेह के घेरे मे है। पुलिस सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान से बारीकी से इस हत्या कांड से जुड़े सभी पहलुओ पर जाँच कर रही है। जल्द ही कुछ और बड़ा उद्भेदन होंगे पुलिस इसकी दावे कर रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live