मिथिला हिन्दी न्यूज :- दर्दनाक खबर आ रही है दरभंगा से जहां एक लोभी पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर जहर पिला कर मार दिया। जनकारी के मुताबिक ओपी थाना क्षेत्र के बांध बस्ती गांव में दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को मारपीट कर जहर पिला दिया बाद में पत्नी को कबीरा बाद में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इलाज के क्रम में बुधवार की देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। घटना को लेकर खुशबू के पिता सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के घटा गांव निवासी नवल किशोर चौधरी ने दहेज हत्या की प्राथमिक गोविंद साहनी के खिलाफ दर्ज कराई हैं। जैसे ही प्रशासन को पता चला वैसे ही आरोपी पति गोविंद साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।