मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां पारू थाना क्षेत्र में रविवार को 6 घंटे के अंदर अलग-अलग गांवों में छात्र और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सबसे पहले चैनपुरा मैं छात्र को गोली लगी जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई इसके बाद खबर आई जफरपुर के सरपंच के पौत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पारू में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर में लेनदेन के विवाद में यह घटना की अंजाम दिया गया वहीं ट्यूशन से लौट रहे 8 वर्षीय छात्र कृष्ण कुमार उर्फ लड्डू को गोली लग गई गोली कमर के नीचे लगी छात्रों को आनन-फानन में शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वह उसे पटना रेफर कर दिया गया वहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना पार उठाने के जफर पूर्व में घटी सरपंच मिथिलेश सिंह के पौत्र अमितेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक की किस्त जमा करने जा रहा था घटना के बाद तनाव बना हुआ है।