अनूप नारायण सिंह
पटना।माला सिन्हा, वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या 44 की अनुशंसा पर स्थाई समिति, पटना नगर निगम से पारित मांझी पार्क, हनुमान नगर के उत्तर वाली सड़क का नामकरण पद्मश्री स्वर्गीय डॉ० रविन्द्र राज हंस जी के पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इस विशेष अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,माननीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा व माननीया महापौर श्रीमती सीता साहु की उपस्थिति सराहनीय रही। इस अवसर पर वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने कहा कि पद्म श्री स्वर्गीय रविंद्र राज हंस जी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के साहित्यकार थे उन्होंने इलाके का मान सम्मान बढ़ाया है साथ ही साथ राज्य और देश का नाम भी किसी कारण से उनकी स्मृति में सड़क का नामकरण किया गया है। माला सिन्हा ने कहा कि वार्ड 44 पटना का सर्वोत्तम माध्यम ही नहीं बना है इसके लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने भी कदम कदम पर सहयोग दिया है हर एक बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने में समूह का समेकित सहयोग मिला है। सड़क बिजली पानी स्ट्रीट लाइट मच्छरों से निजात के लिए नियमित रूप से फागिंग कचरे का उठाव जैसी समस्याओं का निजात हुआ है क्षेत्र में पार्क की स्थिति भी बेहतर है छठ के समय कई अस्थाई तालाबों का निर्माण भी कराया जाता है।