मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज अगर हमें कुछ भी देखना हो सबसे पहले यू-ट्यूब का ही ख्याल आता है. दुनिया भर में लोगों के साथ कुछ भी शेयर करना हो उसका वीडियो बना कर हम यू-ट्यूब पर शेयर कर देते हैं.आज ही के दिन पहली बार यू-ट्यूब पर 17 साल पहले 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था.पिछले कुछ सालों में यूट्यूब बेहद लोकप्रिय हुआ है और इन दिनों यूट्यूब मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी का भी प्लेटफॉर्म बन गया है. यूट्यूब पर हर दिन हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड हो रहे हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यूट्यूब पर कौन सा वीडियो सबसे पहले अपलोड किया गया था.यूट्यूब पर पहला वीडियो इसकी स्थापना के करीब ढाई महीने बाद अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल है 'Me at the Zoo.' यह वीडियो यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था. यह वीडियो मात्र 18 सेकेण्ड का है, जिसे जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था.इस वीडियो में जावेद सैन डिएगो शहर के एक चिड़ियाघर में हैं और हाथियों के सामने खड़े होकर उनके बारे में बता रहे हैं. वीडियो में जावेद बताते हैं कि इस जानवर के बारे में सबसे दिलचस्प है कि इनकी सूड बहुत लंबी होती है. वीडियो को अब तक 227,631,394 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।