राजमहल रिसोर्ट भागवत नगर कुम्हरार पटना में आयोजित श्री मद्भभागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आचार्य राधे श्याम बाबा के सानिध्य में चल रहे कथा आज सप्तम दिवस में श्री मद्भभागवत कथा सुनाते हुए श्री साध्वी श्वेताम्बर जी महाराज ये कथा में ठाकुर जी और सुदामा दोनों मित्र थे, दोनों एक गुरुकुल में पढाई करते थे एक दिन बृद्ध माता जी भिक्षा मांगती थी उनको चना का पोटरी मिला और चोर चोरी कर लिया और सुबह माता जी उठी थी तब देखी तो शाप दे दी, जो मेरे चना खायेगा वो गरीब हो जायेगा, सुदामा को पता था तो वो चना में शाप लगा है तो खुद खा लिया, भगवान को भिखारी बनने नही दिया, सुदामा स्वयं भिखारी बन गये परन्तु भगवान को भिखारी नही बनने दिये,,ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान निरोगधाम अलावलपुर पटना के संस्थापक सह संयोजक संजय कुमार सिंह कहा कि कथा का समापन हो गया,कल हवन यज्ञ के साथ महायज्ञ का पूर्णाहुति हो जायेगी,आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से अजय यादव, राजीव पाण्डेय, महेश सिंह, विकास पाण्डेय, विनोद पाठक, हरेन्द्र सिंह, अजीत कुमार, महराज महतो, विरेंद्र सिंह, कुमुद चौधरी, कंचन यादव, संतोष तिवारी, जयहिंद, दिनेश सिंह, दिनानाथ यादव, चंदन यादव, समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने यज्ञ में भाग लिए।