संजय कुमार सिंह बचपन से ही सादगी एवं शांत प्रवृत्ति के जीवन यापन कर रहे थे ठीक उसी समय देश और दुनिया में अराजकता का माहौल पैदा हो चुका था उसी समय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के सामाजिक न्याय के विचारों को अपना आदर्श मानते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने हेतु विभिन्न स्तर पर सक्रिय सामाजिक जन चेतना का कार्य करते हुए सामाजिक संगठन जैसे भारत जागरण मंच बरगया विकास मंच एवं जनकल्याण क्षत्रिय युवा मंच का गठन कर युद्ध स्तर पर कार्य करना इनका यह सफर सन 1989 से 2000 तक का रहा इसी बीच सन 1994 से 95 तक पटना विश्वविद्यालय के छात्र विकास मंच के अध्यक्ष पद पर रहकर एक ऊर्जावान शक्तिमान संगठन को खड़ा किया वर्ष 2001 से 2000 तक फतुहा विधान सभा के आदर्श ग्राम पंचायत अलावलपुर के पंचायत समिति सदस्य के रूप में पहली बार जीतकर अपना परचम लहराए इसी दौरान वर्ष 2004 में पंचायत समिति का गठन कर प्रदेश की राजधानी पटना से बापूधाम मोतिहारी तक पैदल मार्च कर एक मील का पत्थर स्थापित की वर्ष 2006 से 2017 तक बिहार की जदयू सेवादल प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के रूप में पार्टी द्वारा दी गई कार्यो को चरणबद्ध तरीके से निष्पादन कर 38 जिलों में संगठन को मजबूत किये वर्ष 2017 से 2020 तक बिहार प्रदेश जदयू सेवा दल के प्रधान महासचिव के पद पर रहते हुए पार्टी को जिला में जमीनी स्तर पर मजबूत करने का कार्य किए इनकी मेहनत रंग लाई पार्टी ने इन्हें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत करते हुए राघोपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया वर्तमान में नालंदा जिला के हरनौत विधानसभा प्रभारी रहें,इस कार्य को भी उन्होंने बखूबी निभाया ये जीवन में हर एक चुनौती को स्वीकार कर राजनीत के उस चोटी पर जा पहुंचे जहां अच्छे-अच्छे राजनीतिज्ञ नहीं पहुंच पाते हैं , बर्ष 2012 में ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने ब्रह्म बाबा मंदिर निरोगधाम की स्थापना की जो धर्मान्धता, अंधविश्वास, पाखंड, कुरुति,परंपरा , रुढिवादिता के खिलाफ जनजागरण का केंद्र है, युग शक्ति गायत्री मंदिर वृदांवन कालोनी कुम्हरार पटना और ज्ञान मंदिर का निर्माण कर समाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आंदोलन के माध्यम से समाज में जागरुकता फैलाने का कार्य कर रहे है, अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति संजय कुमार सिंह को पटना की जनता ने अपना मेयर पद के उम्मीदवार के रुप खड़ा किया हैं , इनका अपना मानना है कि जनता चुनाव जीतती है और जनता चुनाव हारती है, यदि जनता का सहयोग और समर्थन मिला तो पटना के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी,कई वर्षों के बाद इस तरह का ऊर्जावान शक्तिमान व्यक्ति पृथ्वी पर पैदा होता है l